Home व्यापार शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले, अडानी ग्रुप के...

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले, अडानी ग्रुप के शेयर चमके

38
0

शेयर बाजार की शुरुआत आज बेहद कमजोर रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार सुबह सवा नौ बजे 207 अंकों की गिरावट के साथ 59,402 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने भी आज कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की। गिरावट के बावजूद अडानी ट्रांसमिशन, अडानी विल्मर, अडानी पावर में तेजी देखी जा रही है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 324 अंकों के नुकसान के साथ 59286 के स्तर पर आ गया। वहीं, निफ्टी 87अंकों की गिरावट के साथ 17719 पर कारोबार कर रहा था। घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 566 अंक लुढ़क कर 60,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच बैंक और आईटी शेयरों में भारी बिकवाली से बाजार नीचे आया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 374.89 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 566.09 अंक यानी 0.94 प्रतिशत का गोता लगाकर 59,610.41 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 666.66 अंक टूटकर 59,509.84 तक आ गया था।