Home छत्तीसगढ़ सड़क दुर्घटनाओं के घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर लोगों की जान...

सड़क दुर्घटनाओं के घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर लोगों की जान बचा रही डायल 112…..

26
0

रायगढ़ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट
● सरिया में तेज गति से वाहन चला रहा बाइक चालक स्पीड ब्रेकर पर गिरा….
रायगढ़ ।
डायल 112 की ERV वाहन सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित रूप से अस्पताल पहुंचाकर जन हानि होने से बचाया जा रहा है ।
बुधवार को जिले की डायल 112 आपातकालीन सेवा द्वारा थाना सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड एक्सीडेंट की सूचना पर समय पर आहतों को समय पर अस्पताल पहुंचा गया है ।
जानकारी के अनुसार डायल 112 के कमांड कंट्रोल यूनिट रायपुर C4 से सरिया राइनो को ग्राम नदीगांव के पास रोड एक्सीडेंट की सूचना पर घायलों की मदद के लिए मौके पर रवाना किया गया । सरिया राइनो में कार्यरत आरक्षक ठंडा राम गुप्ता द्वारा कॉलर से संपर्क कर वाहन चालक संकीर्तन के साथ घटनास्थल पहुंचा । कॉलर बताया कि दो बाइक सवार तेज गति से बाइक चलाने के कारण गतिरोध आ जाने से अपने बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाए और गिर गए हैं जिन्हें चोट लगा है और काफी खून निकल रहा है , घटनास्थल पहुंचकर मोटरसाइकिल CG 13-AA 7941 का चालक आहत अजय पाव पिता पटवारी पाव उम्र 27 वर्ष, कार्तिक यादव पिता खुशीराम यादव उम्र 25 वर्ष साकिन पंचधार थाना सरिया तथा दूसरे बाइक के चालक एवं बाइक में सवार आहत दर्शन चौहान पिता मायाधर चौहान उम्र 40 वर्ष साकिन बारडोली थाना पुसौर को 112 ERV वाहन की सहायता से सीएचसी बरमकेला पहुंचा कर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।