Home छत्तीसगढ़ नारायणपुर में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन

नारायणपुर में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन

50
0

नारायणपुर। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने पुलिस महानिदेशक के निदेर्शानुसार एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया किया है। यह टास्क फोर्स जिला नारायणपुर में नारकोटिक्स उत्पादन, संग्रहण, विक्रय और परिवहन पर लगाम लगायेगी। एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक उन्नति ठाकुर करेंगी, इनके अधिनस्थ निरीक्षक तोप सिंह नवरंग सहित 10 अधिकारी और जवान तैनात किये गये हैं।
एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स विशेषकर एनडीपीएस एक्ट के दायरे में आने वाले अपराधों पर नियंत्रण और कार्यवाही करेगी। एनडीपीएस एक्ट के तहत् चरस, गांजा, अफीम, हेरोइन, कोकेन, मार्फिन और दिमाग में असर डालने वाले कैमिकल्स जैसे एलएसडीए एमएमडीएए व अल्प्राजोलम के उत्पादन, संग्रहण, विक्रय और परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस अपराध के दायरे में आने वाले अपराधियों को माननीय न्यायालय द्वारा 10 से 20 साल तक की सजा देने का प्रावधान है।