रायगढ़ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट
इंदिरा विहार से अवैध बांस कटाई मामले में तत्कालीन रेंजर को नोटिस
रेंजर ने मौखिक निर्देश देकर कटवा दिया था बांस
रायगढ़। कोविड के दौरान तत्कालीन रायगढ़ रेंजर आरके साहू ने मौखिक आदेश देकर इंदिरा विहार से अवैध रूप से बांस की कटाई करा दिया। इस मामले में जांच की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए डीएफओ ने तत्कालीन रेंजर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
विदित हो कि वर्ष २०२१ में कोविड के कारण लॉकडाउन चल रहा था तभी इंदिरा विहार में विभाग के बिना निर्देश के बांसों की अवैध कटाई को अंजाम दिया गया। बांस की कटाई कर इंदिरा विहार परिसर में लंबे समय तक रखा गया। ३२८ नग बांस जब खराब होने की स्थिति में आ गया और इसको लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत होने लगी तो आनन-फानन में ९ अगस्त को वनरक्षक सत्यम प्रधान ने बेलादूला डीपो के लिए काटिंग चालान काटकर डीपो भेजवा दिया, लेकिन डीपो प्रभारी ने बांस की स्थिति देखकर उसे लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद उसे ट्री गार्ड के रूप में रोजगार्डन में खपा दिया गया। जांच के बाद इस मामले में वनरक्षक सत्यम प्रधान को चारीत्रिक चेतावनी देते हुए सर्विक बूक में दर्ज किया गया लेकिन इसमें जांच अभी जारी रही। वनरक्षक के बयान में यह बात सामने आया कि वह तत्कालीन रेंजर आरके साहू के मौखिक निर्देश पर बांस की कटाई कराया है वह भी इस प्रतयाशा में कि बाद में लिखीत निर्देश मिल जाएगा। जांच प्रतिवेदन में आए इस बयान के बाद डीएफओ ने तत्कालीन रेंजर आरके साहू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बांस की संख्या भी हो गई कम
इंदिरा विहार से जारी चालान में ३२८ नग बांस दिखाया गया है लेकिन उक्त चालान आधा अधूरा है जिसमें बांस की लंबाई व अन्य जानकारी दर्ज नहीं है। वहीं रोजगार्डन में खपे बांस की संख्या ३०८ दिखाया गया है।
अवैध कटाई को छिपाने की कोशिश
अवैध रूप से काटे गए उक्त बांस को जब डीपो ने लेने से इंकार कर दिया तो आनन-फानन में रोजगार्डन में ट्री गार्ड के रूप में इसका उपयोग कर दिया। जबकि नियमानुसार देखा जाए तो ट्री गार्ड के लिए बांस नियमानुसार डीपो से चालान कटकर आता है लेकिन यहां नियमों को दरकिनार कर अवैध कटाई को छिपाने के लिए इसे खपा दिया गया।
वर्सन
जांच प्रतिवेदन के आधार पर वनरक्षक को चारीत्रिक चेतावनी दिया गया है। साथ ही तत्कालीन रेंजर को नोटिस दिया गया है। नोटिस का जवाब के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
स्टेयलो मंडावी, डीएफओ रायगढ़