Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा NTPC लारा में मोक्क ड्रिल का अभ्यास

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा NTPC लारा में मोक्क ड्रिल का अभ्यास

57
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
एनटीपीसी लारा द्वारा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (तृतीय बाटालियन), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, रायगढ़ जिला अग्निशामन
रायगढ।
एनटीपीसी लारा हॉस्पिटल एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त उद्यम से सोमवार को रसायनिक, जैविक, रेडियम विकिरण तथा नाभिकीय आपातकाल से निपटनेकी तौर तरीका को बखुभी निभाने के लिए मोक्क ड्रिल किया गया। इस अवसर पर सयंत्र परिशर में स्थित दो उच्चे ऑइल टँक में आग लगने की परिस्थिती में केसे उस आग को बुझाया जाएगा तथा उस परिशर में कार्यरत श्रमिकों को कैसे बचाया जाएगा इस कौशल को सभी विभागों की सहभागिता से निभाया गया।
इस पूरी प्रक्रिया में केंद्रीय गृह विभाग की उच अधिकारियों की निगरानी में किया गया ताकि सभी कार्य सही तरीके से बिना किसी भूल चूक से किया जाए । बड़े सार्वजनिक उद्योग में किसी भी आपदा से निपटने के लिए औद्योगिक सुरक्षा बल की तैनाती रहती है, नियमित अंतराल पर आगजनी, रसायनिक, जैविक, रेडिउम एवं नाभिकीय विकिरण कि परिस्थितियों से निपटने के लिए मोक्क ड्रिल किया जाता है ताकि कभी दुर्घटना कि स्थिति में इस कौशल कि उपयोग करते हुए जान माल कि रक्षा किया जा सकें।
मोक्क ड्रिल के समापन पर कार्यकारी निदेशक  आलोक गुप्ता द्वारा सभी विभागों कि सहभागिता कि सराहना करते हुए आगे भी ऐसी कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए हमेशा खुद को किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रखना है। क्यूँ कि आपदा कभी पूर्व सूचना पर नहीं होती है। इसीलिए हम को हर संभय तैयार रहना है।
इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय कि वरिष्ठ अधिकारीगण, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कि उप कमांडेंट विजेंद्र सिंह,जिला अग्नि कमांडेंट बी कुजूर, जिला पूलिस कि उप निरीक्षक के एस गुप्ता,एनटीपीसी लारा के सभी महाप्रबंधकगण, सुरक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।