Home राज्यों से उत्तर प्रदेश में 12 हज़ार करोड़ का बजट पेश

उत्तर प्रदेश में 12 हज़ार करोड़ का बजट पेश

180
0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज योगी सरकार ने चौथा बजट पेश कर दिया है। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है। इस बार बजट का आकार 5 लाख 12 हज़ार 860 करोड़ 72 लाख रुपए है। बजट में 10 हज़ार 967 करोड़ 87 लाख की नई योजनाएं पेश की गई हैं। बजट की प्रमुख घोषणाओं की बात करें तो अयोध्या में उच्च स्तरीय पर्यटक सुविधाओं के विकास के लिए 85 करोड़ की व्यवस्था की गई है। साथ ही तुलसी स्मारक भवन के लिए 10 करोड़ का प्रावधान है। वाराणसी में संस्कृति केंद्र की स्थापना के लिए 180 करोड़, पर्यटन इकाई के प्रोत्साहन के लिए 50 करोड़, गोरखपुर के रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स के लिए 25 करोड़ रुपये और काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है।