Home खेल सचिन तेंदुलकर लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड से सम्मानित

सचिन तेंदुलकर लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड से सम्मानित

109
0

मुंबई । सचिन तेंदुलकर को लॉरियस बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया है। सचिन को ये अवॉर्ड 2011 वर्ल्ड कप जीत के दौरान उस क्षण के लिए मिला है जिसमें टीम के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें अपने कंधों पर उठाया था। तेंदुलकर को लॉरियस अवॉर्ड जिताने में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की अहम भूमिका रही जिनकी वजह से उन्हें सबसे अधिक वोट मिले।
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वर्ल्ड कप जीतने के बाद सचिन को भारतीय टीम ने कंधे पर उठाकर स्टेडियम का चक्कर लगाया था। इसी शामदार लम्हे को बीते 20 साल में खेलों का सबसे शानदार लम्हा चुना गया।