रायपुर-मुंगेली/ प्रदेश में पहली बार डांस की प्रतिभा को निखारने के लिए मुंगेली के युवाओं के द्वारा मुंगेलीयंस यूथ वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व में स्टेट लेवल डांस चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें प्रदेश के सभी प्रतिभागी अपने डांस की कला को निखारने के लिए इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21000 रुपए नगद, द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपए नगद व तृतीय पुरस्कार 11000 रुपए नगद एवं शील्ड प्रदान किया जाएगा । इस आयोजन में समा बांधने के लिए छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायिका स्वर्णा दिवाकर अपने मधुर आवाज में इस कार्यक्रम में समा बांध देंगे । आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में फाइनल में जज के रूप में नेशनल डांसर अंजली सैनी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम का ऑडिशन आज 22 मार्च 2022 व सेमी फाइनल 24 मार्च 2022 को पुराना बस स्टैंड में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल भवन (कमेटी हाल) में होना है और इस कार्यक्रम का फाइनल आयोजन 26 मार्च 2022 को नगर के हृदय स्थल आगर खेल परिसर पुराना बस स्टैंड में किया जाएगा । इस आयोजन में सभी प्रतिभागी निशुल्क भाग ले सकते हैं भाग लेने के लिए किसी प्रकार की कोई भी शुल्क नहीं रखी गई है और ना ही इस आयोजन में किसी प्रकार की उम्र सीमा तय की गई है सभी उम्र के लोग इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं । कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं मो. 9144595989, 8962164146, 9752633037 , इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वैभव ताम्रकार, शिवम जयसवाल, अलीम मिर्जा, अभिनय, अभय मानिकपुरी, महेश केशरवनी, आशुतोष सोनी, कुलदीप यादव सहित अन्य साथी शामिल है।
Home छत्तीसगढ़ मुंगेली में होगा ऐतिहासिक डांस कॉम्पटीशन… मुंगेलीयंस यूथ वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व...