रायपुर। जनसंपर्क विभाग के सूचना शिविर एवं छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाई जा रही है। आज इस शिविर का आयोजन अभनपुर विकासखण्ड के गाँव सकरी में हुआ।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने रुचि से छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं सूचना शिविर के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। शिविर में प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता के हित में अनेक निर्णय लिये हैं।इसका लाभ प्रदेश के सभी वर्गों के नागरिकों को मिल रहा है।
शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। हाट बाजार में आए ग्रामीण भुनेश्वर साहू, संतराम साहू, परमेश्वर साहू, सुगंध साहू,प्यारेलाल साई,टिकेश्वर ने कहा कि राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि गोधन योजना के माध्यम से भी पशुपालकों को प्रोत्साहन मिल रहा है।
नारायण प्रसाद, मेघनाथ, घनश्याम साहू,विनोद कुमार, प्रेमलाल,यशवंत कुमार ने बताया कि सरकार के गोधन न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिली है। ग्राम सकरी की सरपंच श्रीमती पुष्पा देवी साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं की बेहतरी के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित की हैं। शिविर में उपसरपंच धर्मेंद्र साहू,पंचगण श्रीमती रामेश्वरी साहू, संतोष साहू, श्रीमती पद्मावती मंजू ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।