Home राज्यों से कोरोना की रफ्तार कम, झारखंड में 7 मार्च से खुल जाएंगे सभी...

कोरोना की रफ्तार कम, झारखंड में 7 मार्च से खुल जाएंगे सभी स्कूल

61
0

रांची। झारखंड में कोरोना की कम होती रफ्तार के बीच हेमंत सरकार ने राज्यवासियों को बड़ी राहत दी है. शुक्रवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में कई छूट दी है. इसके तहत जहां आगामी 7 मार्च से राज्य के 7 जिलों में बंद स्कूल भी अब खुलेंगे, वहीं रात 8 बजे के बाद भी दुकानें खुली रहेंगी. पार्क, पर्यटन स्थल और स्वीमिंग पूल भी खुलेंगे।
7 जिलों में कक्षा एक से 8 तक के बच्चों के लिए परीक्षा होगी ऑनलाइन
झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में राज्य के सभी स्कूलों को आगामी 7 मार्च, 2022 से खोलने की अनुमति दी गयी है. हालांकि, राज्य के 7 जिलो में कक्षा एक से 8 के लिए 31 मार्च, 2022 तक आफॅलाइन परीक्षा पर रोक रहेगी. इस तरह से स्कूल तो खुल जायेंगे, लेकिन लेकिन परीक्षा ऑनलाइन ही होगी।
अब सभी क्लास के बच्चे जायेंगे स्कूल
बता दें कि पिछले आपदा प्रबंधन की बैठक में राज्य के 7 जिलों को छोड़ अन्य जिलों के सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन इन 7 जिलों रांची समेत पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा में 9वीं से नीचे यानी एक से 8वीं तक के स्कूली बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति नहीं मिली थी, लेकिन अब सरकार ने इन जिलों में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने पर इन जिलों में भी आगामी 7 मार्च से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है. इस तरह से करीब 23 माह बाद इन 7 जिलों के बच्चे भी अब पहले की भांति स्कूल जा पायेंगे।