संसदीय क्षेत्र के दौरे पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
कोरबा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत 25 से 28 फरवरी के मध्य कोरबा संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे एवं विविध कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 फरवरी को सुबह 10 बजे स्पीकर हाऊस रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 2 बजे विकासखंड सक्ती के ग्राम रैनखोल पहुंचेंगे। यहां स्टॉप डेम का भूमिपूजन, तालाब निर्माण भूमिपूजन एवं सोलर आधारित नल-जल प्रदाय योजना के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3.30 बजे ग्राम रैनखोल से ग्राम सलिहाभांठा के लिए रवाना होकर सलिहाभांठा में शाम 4 बजे जनसंपर्क करेंगे। इसके पश्चात सलिहाभाठा से ग्राम घुुईचुंआ, घुईचुंआ से नवाडीह एवं नवाडीह से ग्राम गुढ़वा ग्राम पंचायत धनपुर, ग्राम गुढ़वा से ग्राम पंचायत जर्वे में जनसंपर्क करेंगे। शाम 6 बजे ग्राम पंचायत जर्वे में गुरुघासीदास जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होकर 6.45 बजे जर्वे से कोरबा के लिए रवाना होंगे। 26 फरवरी को प्रात: 11 बजे से कोरबा के स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। 27 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे कोरबा से गौरेला के लिए रवाना होंगे एवं दोपहर 1 बजे गौरेला के टीकरकला में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। 2.30 बजे गौरेला से पेण्ड्रा के लिए प्रस्थान कर 3 बज पेण्ड्रा में संत शिरोमणी घाटगे जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 3.30 बजे पेण्ड्रा से मरवाही रवाना होकर शाम 4 बजे से मरवाही रेस्ट हाऊस में स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे। शाम 5 बजे मरवाही से लेदरी-कोरिया के लिए रवाना होंगे एवं 6 बजे से लेदरी में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 28 फरवरी को प्रात: 10 बजे लेदरी से मनेंद्रगढ़ रवाना होंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर 11 बजे मनेंद्रगढ़ से सिरौली जाएंगे। 11.30 बजे से सिरौली में जनसंपर्क पश्चात 12 बजे सिरौली से चनवारीडांड रतनपुर विकासखंड खड़गंवा के लिए प्रस्थान कर 12.30 बजे चनवारीडांड में जनसंपर्क करेंगे। दोपहर 1 बजे चनवारीडांड से बचरापोड़ी के लिए प्रस्थान कर कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात दोपहर 2 बजे बैकुंठपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 4 बजे सर्किट हाऊस बैकुंठपुर में स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे।