383 करोड़ के विकास कार्य के साथ ही शहर को जीआईएस की सौगात देंगे
अलग-अलग जगहों में सीएम के स्वागत की जिम्मेदारी पार्षदों को
बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 फरवरी को सहारा रहे हैं वह 400 करोड़ के अधिक से विकास कार्यों की सौगात तथा अनेक कार्यों का भूमि पूजन भी करेंगे। महापौर रामशरण यादव ने आज भाजपा पार्षद दल की बैठक ली तथा पार्षदों को जिम्मेदारी दी है वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कांग्रेस के जनप्रतिनिधि लाल बहादुर शास्त्री स्कूल का कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रोग्राम में फेरबदल किया गया है वह 1.50 बजे डीपीएस स्कूल के खेल मैदान में उतरेंगे। तिफरा ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे तथा राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वे व्यापार विहार में तारामंडल का शुभारंभ करेंगे तत्पश्चात लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में आम सभा को संबोधित करेंगे। उनका मिनट टू मिनट का काम आ गया है। आज कार्यक्रम स्थल में महापौर रामशरण यादव पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे, ऋषि पांडे, सुभाष ठाकुर, अभय नारायण राय तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां 2 घंटे तक रहेंगे। महापौर रामशरण यादव ने बताया कि तिफरा में सिरगिट्टी तथा तिफरा के कांग्रेस पार्षद व जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। व्यापार विहार में तारामंडल के उद्घाटन के दौरान व्यापार विहार रोड में सभापति शेख नजीरुद्दीन शेख असलम तथा अन्य कांग्रेस पार्षद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। राजीव गांधी चौक में कांग्रेस पार्षद सीताराम जायसवाल समेत अनेक पार्षद मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में सभी कांग्रेसी पार्षद एवं जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। आज शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे के साथ महापौर रामशरण यादव ने मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा बैठक व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में एक गरिमामय उपस्थिति में उद्घाटन व लोकार्पण कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर सभापति शेख नजीरूद्दीन, अभय नारायण राय, सदस्य राजेश शुक्ला सीताराम जायसवाल एवं अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
महापौर रामशरण यादव और कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विजय पांडे ने भी सीएम के आगमन और पार्षदों की जिम्मेदारी को लेकर कांग्रेस भवन में बैठक ली। सभी पार्षदों को जिम्मेदारी दी गई है इसके अलावा सभी को सभा के लिए लोगो को आम सभा तक व्यवस्थित तरीके से लाने के निर्देश दिये है, सभी पार्षदों की सीएम के सभी कार्यक्रम तिफरा ब्रिज से लेकर तारामंडल और राजीव गांधी चौक से लाल बहादुर शास्त्री मैदान तक कि अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है ,शहर अध्यक्ष और महापौर ने शांति पूर्ण तरीके से कार्यक्रम के लिए सहयोग की अपील भी की। 2 घंटे तक रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1:30 बजे पुलिस लाइन रायपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे यहां तिफरा में डीपीएस स्कूल के प्रांगण में उतरेंगे। विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।