Home छत्तीसगढ़ सिविल इंजीनियर से पैसा व मोबाइल लूटकर दो लोग हुए फरार

सिविल इंजीनियर से पैसा व मोबाइल लूटकर दो लोग हुए फरार

52
0

रायपुर। राजधानी के पुरानी बस्ती क्षेत्र में सिविल इंजीनियर से मोबाइल व पैसा लूट कर दो लोग फरार हो गए। सिविल इंजीनियर एटीएम मशीन से पैसे निकालकर जैसे ही बाहर निकला दो लुटेरे पैसा और मोबाइल दोनों लूटकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक रावतपुरा कालोनी फेस-02 में निवासी सिविल इंजीनियर प्रियांश मूर्ति से लूट की वारदात हुई। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात दोस्त को छोडऩे के बाद तकरीबन दो बजे वह कुशालपुर अंडर ब्रिज के सामने एटीएम में पैसे निकालने गया था। एटीएम से पांच हजार रुपये निकाल कर चौक तरफ जा रहा था। पैसे के गिन रहा था और मोबाइल को कान में दबा कर दोस्त से बात कर रहा था। तभी दो अज्ञात लूटेरे बाइक में आए और पैसे और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों चंगोराभाठा तरफ भाग गए।
राजधानी में आनलाइन ठगी की वारदात कम नहीं हो रही। लोग ठगों के झांसे में आकर पैसे गवां दे रहे। इसमें ज्यादातर पढ़े लिखे लोग फंस रहे। ताजा मामला राजेंद्र नगर थाने क्षेत्र का आया है। जहां एक कंपनी के एरिया मैनेजर को ही ठगों ने अपना निशाना बना डाला। पुलिस ने फोन धारक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।