Home शिक्षा कोविड की संक्रमण दर में कमी के बाद आज से खुल गये...

कोविड की संक्रमण दर में कमी के बाद आज से खुल गये शिक्षण संस्थान

70
0

जगदलपुर। बस्तर जिले में कोविड की संक्रमण दर में कमी के चलते कलेक्टर रजत बंसल द्वारा जारी आदेश के बाद आज से सभी सरकारी-गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों, ऑगनबाड़ी केंद्र, लाइब्रेरी खुल गये हंै, शिक्षण संसथानों में छठवीं से बारहवीं तक की कक्षाये लग रही है, जल्द ही छोटे बच्चों की कक्षाएं आकंलन के बाद लगने लगेंगे। जारी आदेश के पहले जहां होटल-रेस्टोरेंट, ढाबों को रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति थी, वहीं अब होटल-रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकर, फूड कोर्ट सहित अन्य खाने-पीने की दुकानों को रात 12 बजे तक चलाने की छूट दे दी गई है। नेशनल हाईवे पर स्थित ढ़ाबे रात 12 बजे के बाद भी चलाए जा सकेंगे। इसके साथ ही धरना, रैली, जुलूस पर प्रतिबंध जारी रखा गया है। धार्मिक, खेलकूद, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में अधिकतम क्षमता को 50 फीसदी कर दिया गया है, लेकिन इसके लिए 200 से ज्यादा की क्षमता होने पर निकट के थाने, एसडीएम, तहसीलदार, निगम आयुक्त व नपं सीएमओ से अनुमति लेना जरूरी है। जबकि मॉल, जिम, सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल, होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज हॉल अन्य स्थलों पर 50 फीसदी की क्षमता रखने कहा है।