आरोपी ने बताया कैसे दिया वारदात को अंजाम
भिलाईनगर। आकाश गंगा सुपेला में हुई सनसनीखेज चोरी की वारदात का खुलासा करने के बाद शनिवार को सुपेला पुलिस ने आरोपी लोकेश के साथ क्राइम सीन री-क्रिएट किया। दोपहर करीब 12.30 बजे सुपेला पुलिस आरोपी लोकेश को लेकर पारख ज्वेलर्स शोरूम पहुंँची और आरोपी से चोरी की वारदात का पूरा क्राइम सीन री-क्रिएट किया। इस दौरान आरोपी ने किस तरह से पूरी वारदात को अंजाम दिया इसकी पूरी जानकारी दी। इस दौरान सुपेला थाना प्रभारी गोपाल वैश्य के साथ सुपेला थाने की पूरी टीम रही। आरोपी चोरी के 13 मामलों में गिरफ्तार हो चुका है वह कवर्धा जिले का तड़ीपार भी है। नवंबर 2019 में ही जेल से छूट कर आया था। आरोपी ने तीन दिन पहले ही अपना मोबाईल बंद कर दिया था इसके कारण टावर डम्प से मदद नहीं मिली। आरोपी बिना खाये 24 घंटे तक घटना स्थल पर ही रहा और रात्रि 12 बजे जेवर समेट कर बाहर निकला।
बता दें कि, 11 व 12 फरवरी की दरमियानी रात आकाशगंगा सुपेला स्थित पारख ज्वेलर्स में सनसनीखेज चोरी की घटना हुई। दूसरे दिन बुधवार को जैसे ही चोरी की घटना वायरल हुई हडक़ंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारियों सहित सुपेला पुलिस की टीम व सायबर एक्सपर्ट जांच में जुट गए। पुलिस को जल्द ही सफलता मिल गई। दो दिन बाद पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा। आरोपी कवर्धा निवासी लोकेश श्रीवास निवासी कैलाश नगर कवर्धा निकला। शुक्रवार को पुलिस मामले का खुलासा कर 3 करोड़ रुपए के जेवर व 1.50 लाख रुपए नगद बरामद किया।
क्राइम सीन री-क्रिएशन के दौरान लगा हुजूम
पुलिस द्वारा क्राइम सीन री-क्रिएट किए जाने के दौरान आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। आसपास के व्यापारी भी यह जानने के लिए उत्सुक दिखे आखिर इतनी मजबूत बिल्डिंग में इसने प्रवेश कैसे किसा। पुलिस की मौजूदगी में आरोपी लोकेश ने बिल्डिंग में प्रवेश का तरीका, छत पर पहुंचने का तरीका, दुकान के भीतर पहँुंचने के लिए अपनाए गए तरीके से लॉकर तोडऩे और जेवर बोरे में भरने के बाद किस तरह दुकान से बाहर निकला आदि सभी जानकारी दी। जब क्राइम सीन री-क्रिएट किया जा रहा था तो पुलिस भी यह देखकर हैरान थी कि आखिर एक अकेला व्यक्ति कैसे इतनी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे सकता है।