कोरबा। माकपा ने केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गरीबों से सम्पति की जबरन वसूली, मोदी सरकार के जनविरोधी बजट, नागरिकता व नागरिक अधिकारों पर हमले के खिलाफ और देश और संविधान बचाने के लिए माकपा के देशव्यापी अभियान के क्रम में कोरबा जिले के बांकी मोंगरा में 18 फरवरी को संघर्ष सभा का आयोजन किया गया है। इस संघर्ष सभा की जानकारी देते हुए माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने बताया कि सभा को माकपा के स्थानीय नेताओं के अलावा पार्टी के पोलिट ब्यूरो सदस्य और पूर्व सांसद वृंदा करात और राज्य सचिव संजय पराते भी संबोधित करेंगे। सभा मे माकपा के नवनिर्वाचित पार्षदों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने आम जनता के सभी तबकों से इस सभा को सफल बनाने की अपील की है।