कोरबा। रामपुर चौकी अंतर्गत आरामशीन क्षेत्र से 4 दिन पूर्व लापता हुए 8 वर्षीय बालक की लाश स्थानीय कुएं से बरामद की गई है। मामले में परिजनों ने हत्या का संदेह जाहिर किया है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
आरामशीन मोहल्ला निवासी अभिषेक साहू 8 वर्ष पिछले 4 दिन से लापता था, परिजन उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे। रामपुर चौकी पुलिस को भी गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। परिजनों व शुभचिंतकों से भी बालक के संबंध में पतासाजी की जा रही थी। इसी बीच लापता बालक अभिषेक साहू के खोजबीन के दौरान शनिवार की सुबह आरा मशीन क्षेत्र के एक कुएं में उसकी लाश मिली। बालक का शव कुएं में देखे जाने की सूचना जल्द ही आसपास में फैल गई और इसके साथ मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। रामपुर चौकी प्रभारी राजेश चंद्रवंशी स्टाफ के साथ यहां पहुंचे। इसके बाद मृतक का शव कुएं से बाहर निकाला गया। पंचनामा और परिजनों के बयान के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के परिजनों ने इस बात की आशंका जताई है कि अभिषेक की हत्या करने के बाद उसे कुएं में फेंक दिया गया ताकि मामले को सामान्य घटना से जोड़ा जा सके। पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया है। शव परीक्षण रिपोर्ट में तथ्यों का खुलासा हो सकेगा। इसके आधार पर आगे पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच करेगी।