मुंगेली/ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान शनिदेव जी के मंदिर का स्थापना दिवस 3 फरवरी को मनाया जायेगा, मुंगेली के हर्दय स्थल पुराना बस स्टैंड मे भगवान शनिदेव जी का मंदिर स्व. जितेंद्र चौरसिया के द्वारा बनवाया गया अब सभी देखरेख श्रीमति प्रमिला चौरसिया के द्वारा किया जा रहा हैं और श्रीमती प्रमिला चौरसिया जी के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष राज्य सरकार के कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए भगवान शनिदेव जी के मंदिर स्थापना दिवस को बड़ी धुमधाम के साथ मनाया जायेगा जिसकी तैयारी भगवान शनिदेव मंदिर के पुजारी नवीन सिंह ठाकुर एवं मंदिर परिवार के सदस्यों के द्वारा जोरशोर से की जा रही है कल सुबह से भक्तो का आनाजाना मंदिर में देखने को मिलेगा, भगवान शनिदेव जी की कृपा से सभी भक्तों की मुरादें पुरी होती हैं यहां सबसे पहले भगवान शनिदेव जी का अभिषेक किया जाता है साथ ही उसके बाद हवन पुजा किया जाता है 56 भोग भगवानजी में चढ़ाते हैं। इस तैयारी मे प्रामिला चौरसिया पूर्व पार्षद , पुजारी नवीन ठाकुर ,विजय शर्मा पुजारी अवधेश पाठक शुभम चौरसिया, शिवम चौरसिया, अनिल तंबोली, संदीप भाई जैन, ईश्वर पटेल,अजीत यादव,भानछ सोनी ,रामराज सिंह,फत्ते सिंह ,सहित मंदिर परिवार के सदस्य लोग तैयारी मे लगे हुए है।