जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन
रायपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के तहत आज जिला पंचायत रायपुर के सभाकक्ष में जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए का निर्वाचन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एस. भारतीदासन ने भी निर्वाचन कक्ष में पहुंच कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
पीठासीन अधिकारी के रूप में अतिरिक्त कलेक्टर विनीत नंदनवार ने आज सुबह 11 बजे अध्यक्ष पद हेतु आरक्षण तथा निर्वाचन के संबंध में सूचना का प्रकाशन किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत रायपुर का अध्यक्ष पद अनारक्षित (महिला) के लिए आरक्षित था। दो अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया, जो संवीक्षा के दौरान सही पाया गए। मतदान के बाद मतगणना में श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा को 12 मत तथा श्रीमती ललिता वर्मा को 4 मत प्राप्त हुए। पीठासीन अधिकारी ने जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा को प्रमाण पत्र दिया।
अध्यक्ष के निर्वाचन के उपरान्त उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन किया गया। इसके मतगणना में टंकराम वर्मा को 9 मत और राजू शर्मा को 7 मत मिले। पीठासीन अधिकारी ने जिला पंचायत रायपुर उपाध्यक्ष के रूप में टंकराम वर्मा को प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव पांडेय भी उपस्थित थे।