रायपुर-मुंगेली/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल सभी देशभक्ति में डूबे हुए थे, जगह-जगह पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया। मुंगेली में जिला कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, युवक कांग्रेस, NSUI सहित कांग्रेस के अन्य प्रकोष्ठों द्वारा हर वर्ष राष्ट्रीय पर्व में एक निर्धारित स्थान से लेकर कई स्थानों पर ध्वजारोहण करने की परंपरा चली आ रही हैं, जिसमें मुंगेली शहर के गांधी पुतला, गोल बाजार, इंदिरा चौक, डॉ. रफीक निवास, शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय, जय स्तंभ चौक, बालानी चौक, कांग्रेस भवन उसके बाद नेहरू चौक में कांग्रेसियों द्वारा हर वर्ष ध्वजारोहण किया जाता हैं, जिसमें सभी अध्यक्षों के साथ-साथ सभी कार्यकर्ता और वरिष्ठ पदाधिकारी अपनी उपस्थिति देते हैं, परंतु कल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस भवन मुख्यालय मुंगेली में किये गए ध्वजारोहण में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस अनुपस्थित रहे, जबकि कांग्रेस जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण हो रहा हैं तो उनकी उपस्थिति अनिवार्य थी, परंतु ध्वजारोहण में उनकी अनुपस्थिति को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी, कई कांग्रेसियों ने यहाँ तक कह दिया कि वे मुंगेली में कम और अपने संभावित विधानसभा चुनाव लड़ने वाले क्षेत्र में ज्यादा ध्यान देते हैं, जिसके कारण कांग्रेस मुख्यालय के कई कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति नहीं रहती। खैर कल के गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय कांग्रेस भवन में उनका न आना समझ से बाहर हैं, परंतु उन्हें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला गणतंत्र दिवस समारोह में देखा गया था, अब कांग्रेसियों को यह समझ नहीं आ रहा हैं कि जिस पार्टी के सागर सिंह जिलाध्यक्ष हैं उसी पार्टी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में वे शामिल क्यों नहीं हो पाए और बाद में दूसरे कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, इस बात से कांग्रेसियों में आक्रोश देखा गया।
देना चाहिए इस्तीफा… अपनी ही पार्टी का किया अपमान…
वहीं दूसरी ओर भाजपा को एक और मौका मिल गया जिससे वे जिला कांग्रेस के नेतृत्वकर्ता पर निष्क्रियता का आरोप लगा सके, भाजपा नेताओं का कहना हैं कि मुंगेली कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निष्क्रिय हैं उन्हें केवल चुनाव लड़ने से मतलब, पार्टी के हितों से उन्हें कोइ मतलब नहीं, गणतंत्र दिवस में अपनी ही पार्टी के मुख्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल न होना कांग्रेस पार्टी का अपमान हैं जिसके चलते उन्हें अपने जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और कांग्रेस को चाहिए कि मुंगेली जिला मुख्यालय से ही जिलाध्यक्ष नियुक्त करें।