रायगढ़ से सुशील पांडे की रिपोर्ट
रायगढ़। आज़ादी के गौरवशाली 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष पर भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में प्रमुख भूमिका निभानेवाले राष्ट्र नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 जयंती के अवसर पर पूरे देश तथा विदेश में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन कर आज़ादी के इतिहास को लोगों तक पहुँचाते हुए इस उपलब्धि को एहसास कर गौरवान्वित हो रहे है | इसी कड़ी में भारत सरकार के निर्देशानुसार एनटीपीसी लारा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती का आयोजन कोविड नियमों के अनुपालन के साथ किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस को यादगार बनाने एवं नई पीढ़ी को नेताजी के जीवन मूल्यों से परिचित कराने के उद्देश्य से सुबह नेताजी की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि श्री आलोक गुप्ता, कार्यकारी निदेशक,एनटीपीसी लारा द्वारा किया गया| इस अवसर को विशेष बनाते हुए एनटीपीसी लारा की मैत्री नगर परिसर में स्थित पार्क को ‘नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क’ के रूप में किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर सभी गण्यमान्य अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए आलोक गुप्ता, कार्यकारी बिदेशक , लारा ने नेताजी के जीवन आदर्शो पर प्रकाश डालते हुए देश की स्वतंत्रता के लिए उनके योगदान को भूरी भूरी प्रशंशा की। साथ ही इस अवसर पर गुरुकुल स्कूल की विद्यार्थी मास्टर श्रवणकर भी नेताजी के ऊपर अपनी रचना को पठन किया। कोविड नियमों के अनुपालन के साथ आयोजित इस संक्षिप्त कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना गुप्ता, अध्यक्ष, अर्पिता महिला समिति एवं सभी महाप्रबंधकगण एवं विभागाधक्षगण उपस्थित थे।