Home छत्तीसगढ़ मुंगेली लोक निर्माण के EE कार्यालय को करोड़ो के नए कार्यालय में...

मुंगेली लोक निर्माण के EE कार्यालय को करोड़ो के नए कार्यालय में शिफ्ट हुए एक हफ्ते भी हुए नही…सभी कमरों में आने लगी दरारें… लोनिवि के भ्रष्टाचार पर उच्चाधिकारी मौन…

228
0

                                          मुंगेली/  मुंगेलीवासियो से यह बात नही छिपी हैं कि समूचा मुंगेली भ्रष्टाचार की गिरफ्त में हैं, मुंगेली जिला बनने के बाद से ही मुंगेलीवासी जिले स्तर की सुविधाओं को तरसते दिख रहे हैं, शासन की ओर से सारी सुविधाएं उपलब्ध करा भी जाती हैं तो मुंगेली जिले के अधिकारी अपने भ्रष्टाचार रूपी करतूतों से उस कार्ययोजना को कागजो में समेट भ्रष्टाचार का चोला पहना देते हैं...ऐसा ही एक विभाग हैं मुंगेली का लोक निर्माण विभाग,,,जहाँ विभाग द्वारा बनाये गये बहुत सारे सड़क और भवन निर्माण के कुछ महीनों बाद ही जर्जर हो गए हैं, उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत भी की गई पर इन पर कोई कार्यवाही नही हो सकी... मुंगेली को जिला बने लगभग 8 वर्षो से अधिक हो गये है परंतु जिले, जनता और उनकी समस्याओं से यहां के अधिकारियों को कोई सरोकार नही है विशेषकर मुंगेली के लोक निर्माण विभाग को। प्राप्त जानकारी के अनुसार करही में ही देवरी रोड पर कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग का नया कार्यालय करोड़ों की लागत से बनाया गया हैं...और करीब 6 दिनों पूर्व पुराने लोनिवि कार्यालय को इस नए कार्यालय में शिफ्ट किया गया..परन्तु नए बने इस कार्यालय भवन में लगभग सभी कमरों में दरारें आनी शुरू हो गई हैं जिससे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लग रहा हैं, अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारों के द्वारा भी निर्माण कार्यो में भारी अनियमितता बनती जाती हैं, अब देखना हैं कि लोनिवि विभाग के द्वारा अपने ही कार्यालय जो कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया हैं कि लीपापोती कैसे की जाती हैं, बहरहाल उच्चाधिकारियों को चाहिए कि इस भ्रष्टाचार मामलें को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्यवाही करें।