Home छत्तीसगढ़ मुंगेली विधानसभा के प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता के खिलाफ सिटी कोतवाली में...

मुंगेली विधानसभा के प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला हुआ दर्ज…एसडीएम ने कराया एफआईआर दर्ज…कांग्रेसियों में आक्रोश…

560
0

मुंगेली एसडीएम ने सिटी कोतवाली को सूचना देकर विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे राकेश पात्रे पर एफआईआर दर्ज कराया हैं। जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राकेश पात्रे ने एसडीएम समेत चुनाव में शामिल अधिकारियों और पुलिस महकमें के अफसरों के साथ खुलेआम गाली गलौच की है। घटना के बाद मुंगेली एसडीएम चित्रकांत सिंह चार्ली ने लिखित शिकायत कर कांग्रेस नेता राकेश पात्रे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। राकेश पात्रे मुंगेली विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

मुंगेली एसडीएम चित्रकांत सिंह चार्ली ने कांग्रेस नेता राकेश पात्रे के खिलाफ लिखित शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराया है। एसडीएम ने बताया है कि राकेश पात्रे चुनाव कार्य में बाधा डालने का काम किया है। इस दौरान उन्हें जब चुनाव स्थल जाने से रोका गया तो गाली गलौच करने लगे। इतना ही नहीं अधिकारियों का नाम लेकर अश्लील गालियों के अलावा बस्तर स्थानांतरित करने की धमकी भी देते रहे हैं।

जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनाव मुख्य पीठासीन अधिकारी एसडीएम चार्ली ने लिखित में बताया है कि इस दौरान राकेश पात्रे ने सहायक पीठासीन अधिकारी अमित कुमार सिन्हा, नायब तहसीलदार उमाकांत जायसवाल को अश्लील गालियां दी।

एसडीएम की शिकायत पर कांग्रेस नेता राकेश पात्रे के खिलाफ मुंगेली थाना में अपराध दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर में कहा गया है कि राकेश पात्रे ने एसडीओपी तेजराम पटेल, थाना प्रभारी आशीष अरोरा,मुंगेली जनपद सीईओ आर.एस. नायक के साथ भी गाली गलौच की है। छाया विधायक राकेश पात्रे के विरुद्ध धारा आईपीसी की 186,353,294 एवं लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। एसडीएम की एफआईआर पर बताया गया कि राकेश पात्रे द्वारा सार्वजनिक रूप से गूुंडागर्दी की है। लगातार शांति भंग करने कीकोशिश की है। कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर से कांग्रेसियों में भारी आक्रोश देखा गया, एफआईआर के संबंध में कांग्रेस नेता राकेश पात्रे ने कहा उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार से कोई भी बात नही हुई हैं और न ही उनके द्वारा किसी को धमकी दी गई हैं, उन पर दुर्भावनापूर्वक झूठा आरोप लगाया गया हैं, उनके द्वारा उच्च अधिकारियों से मामले की जांच करने की मांग की जाएगी।