रायपुर। एटीएम मशीन में तोड़-फोड़कर कैश चोरी करने की कोशिश तथा एक नग एटीएम में लगे राउटर चोरी कर लेने की रिपोर्ट मौदहापारा थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक शाखा पं0 जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कालेज में ब्रांच मैनेजर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 08 जनवरी को आईटी हेड ने फ ोन के माध्यम से उसे जानकारी दी कि पंडि़त जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कालेज के सामने जेल रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक एटीएम में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने की नियत से एटीएम के साथ तोडफ ोड किया गया है । जानकारी मिलने पर जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कालेज के सामने जेल रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पहुंचा तब एटीएम मशीन के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया था एवं एटीएम में रखे पैसो को चुराने का प्रयास किया गया था। परन्तु एटीएम का कैश लाकर नही तोड़ पाया है। उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम के अंदर लगे सिक्युरिटी सर्विलेंस सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाया है व एटीएम के अंदर रूम में लगे एक नग राउटर कीमती 2500 रूपये को चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामल दर्ज कर जांच में जुटी है।