बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में हाथियों के आतंक से गांव के गांव खाली हो गए हैं। ग्राम पंचायत लुर्गी और कनकपुर को पूरी तरह से खाली कर दिया गया है और 200 से अधिक लोगों को पंचायत भवन और हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है ताकि उन्हें कोई नुकसान ना हो। ग्रामीण इस कड़कड़ाती ठंड में हाथियों के भय के कारण परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं वहीं फॉरेस्ट और जिला प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों के भोजन व अन्य चीज की व्यवस्था की है।
झारखंड से 12 हाथियों का दल इस क्षेत्र में पहुंचा है और लगातार गांव के करीब डेरा जमाए हुए है।हाथियों ने अभी तक 7 घरों को तोड़ दिया है और और फसलों को भी जमकर नुकसान पहुंचाया है।हाथियों के आतंक से ग्रामीण बेहद भयभीत हैं और फारेस्ट की टीम ने जनहानि को रोकने के लिए कनकपुर और लुरगी गांव को खाली करा दिया है।यहां के 200 से अधिक लोगों को हॉस्टल और पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया है।देर रात डीएफओ ने यहां का भ्रमण किया और व्यवस्था की जानकारी ली।फारेस्ट और जिला प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों के रुकने और भोजन की व्यवस्था की है। हाथी रात में गांव के बेहद करीब आ गए थे इसलिए ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से ग्रामीणों को गांव से बाहर किया गया।