Home हेल्थ पंडरी जिला अस्पताल में खुला नि:शुल्क कोरोना जांच केन्द्र

पंडरी जिला अस्पताल में खुला नि:शुल्क कोरोना जांच केन्द्र

45
0

रात्रिकालीन में भी जांच के लिए टीम रहेगी तैनात
रायपुर।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला अस्पताल पंडरी में रात्रिकालीन नि:शुल्क कोरोना जांच केन्द्र खोला गया। इसके लिए डॉक्टर एन. के. ओझा नोडल अधिकारी बनाये गये है। रात के समय में कोरोना की जांच के लिए रात्रिकालीन टीम भी यहां तैनात रहेगी।
रायपुर जिला कलेक्टर सौरभ कुमार के आदेशानुसार राजधानी शहर रायपुर के जिला अस्पताल में नागरिकों की स्वास्थ्य सुविधा हेतु रात्रिकालीन कोरोना की नि:शुल्क जांच करने केन्द्र खोला गया है. रायपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर एन. के. ओझा मोबाइल नम्बर 8982507998 जिला अस्पताल पंडरी में खोले गये रात्रिकालीन कोरोना जाँच केन्द्र के नोडल अधिकारी बनाये गये हैँ. इस हेतु तत्काल सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां समन्वय बनाकर जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री प्रभात मलिक ने जिला अस्पताल पंडरी प्रशासन को निर्देशित करके पूर्ण करवाई हैँ. जिला अस्पताल पंडरी के रात्रिकालीन नि:शुल्क कोरोना जाँच केन्द्र में पहुंचकर कोई भी नागरिक अपनी जाँच करवा सकता है. अतिआवश्यक होने पर नागरिक अपनी जाँच रात्रिकालीन कोरोना जांच केन्द्र में पहुंचकर करवा सकेंगे।