Home छत्तीसगढ़ 1603 पाए गए पात्र, दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि आज

1603 पाए गए पात्र, दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि आज

30
0

रायपुर

राजधानी रायपुर के 27 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर होने वाली है। 71 संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए 4762 लोगों ने आवेदन किया था जिनमें 1603 पात्र पाए गए है। 2282 आवेदन अपात्र पाए गए हैं उनमें हिंदी मीडियम से पढ़ाई होने, रोजगार कार्यालय में पंजीयन नहीं होने, टीईटी क्वालिफाई नहीं होना और आयु की वजह शामिल है। इसके अलावा अधूरे फार्म और जिन पदों के लिए वैकेंसी नहीं उनके लिए भी आवेदन करने वालों को भी अपात्र किया गया है। ऐसे आवेदनों की संख्या 877 है। पात्र-अपात्र सूची पर अभ्यर्थी 28 मार्च तक दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। फाइनल चयन सूची लोकसभा चुनाव के बाद जारी होने की संभावना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आत्मानंद स्कूलों में सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता, पीटीआइ और असिस्टेंट ग्रेड-3 के पद पर भर्ती होगी। भर्ती मेरिट के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा या साक्षात्कार जैसी कोई भी प्रक्रिया नहीं होगी। अलग-अलग पदों के लिए 10वीं, 12वीं, यूजी और पीजी के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनेगी। इसके अनुसार चयन होगा। जैसे व्याख्याता के लिए पीजी का 50 प्रतिशत, यूजी का 30 प्रतिशत और 12वीं के प्राप्तांक का 20 प्रतिशत वेटेज होगा। शिक्षक में ग्रेजुएशन, बारहवीं, दसवीं और सहायक शिक्षक के लिए दसवीं-बारहवीं के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here