Home छत्तीसगढ़ निर्माण कार्यो की जांच के लिए बनी संयुक्त टीम

निर्माण कार्यो की जांच के लिए बनी संयुक्त टीम

45
0

कवर्धा। पंडरिया नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत हुए जनहित के विभिन्न निर्माण कार्यो ने गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की लगातार शिकायत मिल रही है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने इन सभी शिकायतों को संज्ञान में लिया है। कलेक्टर शर्मा के निर्देश पर पंडरिया एसडीएम ने आज संयुक्त जांच टीम गठित कर दी है। नगर पंचायत पंडरिया क्षेत्र के अंतर्गत हुए विभिन्न निर्माण कार्यों की जांच के लिए तहसीलदार की अध्यक्षता में कुल चार सदस्यों की टीम बनाई गई है। पंडरिया एसडीएम डीएल डाहीरे ने टीम गठित कर एक सप्ताह के भीतर संयुक्त जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। पंडरिया तहसीलदार व डिप्टी कलेक्टर विनय कश्यप की अध्यक्षता में बनाई गई संयुक्त जांच टीम में लोकनिर्माण एसडीओ श्रीमती नित्या ठाकुर, पीएचई उप अभियंता आईपी श्याम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उप अभियंता नवीन परासर शामिल है।