कवर्धा। नेहरू युवा केन्द्र, छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में चारो ब्लॉक में जल संरक्षण, कैच द रैन जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कवर्धा ब्लॉक के ग्राम बिरूटोला में युवा मण्डल के सदस्यों व युवाओं ने जल के महत्व को बताते हुए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि जल का उपयोग कैसे करें और जल को व्यर्थ होने से कैसे बचाएं। जिससे लोगों को नल का पानी व वर्षा के जल को व्यर्थ होने से रोकने का उपाय बताया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बिरूटोला के सरपंच, उपसरपंच, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका किर्ती चंद्रवंशी व युवा मण्डल के सदस्य खोमेश पटेल, धनराज, राजकुमार, जितेन्द्र, रमेश, अनिल, विक्रम पटेल और ग्रामवासी उपस्थित थे।