शासकीय शराब दूकान में होली त्यौहार के चलते हो रही है जमकर ओवररेटिंग
रायपुर।
त्योहारी सीजन आते ही शराब माफिया और कोचिया कालाबाजारी करने में व्यस्त हो जाते है। इसी तारतम्य में जब हमारी टीम ने त्यौहार के दो दिन पहले ट्रांसपोर्ट नगर (आरटीओ आफिस के पास ) स्थित शासकीय शराब दूकान में शनिवार ( 23/03/2024) सुबह से ही ओवररेटिंग का नजारा देखने को मिला। हम आपको बतलाते चले की इस शराब दूकान की लगातार शिकायत होने के बावजूद भी यहाँ के प्रभारी अधिकारी (ado) राजेंद्र तिवारी द्वारा लगातार इनकी कारगुजारियों को अनदेखा करना उनकी मिलीभगत के अंदेशे को भी मना नहीं किया जा सकता है। श्री तिवारी को इसके पूर्व में भी ट्रांसपोर्टनगर में चल रहे ओवररेट के खेल को रोकने हेतु बहुत से लोगो के द्वारा शिकायत की जा चुकी है ,लेकिन श्री तिवारी का शराब माफियाओ से अटूट प्रेम इनपर कार्यवाही करने से इन्हे नहीं बल्कि इन शराब माफियाओ से प्रतिदिन मिलने वाली मोटी रकम के चक्कर में इन पर कार्यवाही करने में बाधा उत्पन्न करती नजर आ रही है। जब hamne यहाँ की पड़ताल की तो पाया गया की इस दुकान में गोवा शराब की बोतल जिसकी कीमत 400 रूपए है उसे इनके द्वारा 500 रूपए की दर से बेचा जा रहा है। इसी तरह सभी प्राकर के क्वाटर में 10 रूपए की जबरदस्ती अवैध वसूली करके अदिकारी और शराब दूकान में बाहर से देख रहे शराब माफिया जमकर चांदी काट रहे है,और प्रदेश की भोली भली जनता को लूटने में लगे हुए।