Home छत्तीसगढ़ मौत के कुएं के प्रबंधक समेत दो पर मामला दर्ज

मौत के कुएं के प्रबंधक समेत दो पर मामला दर्ज

63
0

कोरबा । कटघोरा में आयोजित किसान मेला में लगे मौत के कुएं में स्टंटबाजी के दौरान हुए हादसे के मामले में पुलिस ने प्रबंधक के खिलाफ मामला पंजीबद्घ किया है। साथ ही जान जोखिम में डाल बाइक चलाने वाले चालक को भी आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने मौत के कुएं का खेल बंद करने के लिए नगर पालिका परिषद कटघोरा को पत्र लिखा है। इसके बावजूद मौत का तमाशा जारी है।
कटघोरा मेला ग्राउंड में 10 फरवरी की शाम को मौत के कुएं में बाइक चला रहा टिंकू साहू गिर गया था। जबकि सर्कल में दो बाइक और दो कार चल रहे थे। इस घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। जिसमें साफ दिख रहा था कि सर्कल में दौड़ रही कार के पीछे टिंकू बाइक चलाते हुए पहुंचता है और चलती बाइक में कार में लटकने की कोशिश करता है। इस आपाधापी में वह बाइक समेत नीचे आ गिरता है। संयोग से आपस में गाडिय़ां नहीं टकराई और एक बड़ा हादसा टल गया। घायल टिंकू को उसके साथियों ने कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया। इस मामले में मारूति सर्कस में कार्यरत अरसद अंसारी की रिपोर्ट पर बाइक चालक टिंकू साहू और नियोक्ता देवजीत उपाध्याय के खिलाफ धारा 279, 337 का मामला पंजीबद्घ कर लिया है। थाने से कुछ फलांग दूर ही यह प्रदर्शन चल रहा। घटना के दूसरे दिन यानि 11 फरवरी को भी मौत के कुएं में स्टंट दिखाया गया। पुलिस ने नगर पालिका को पत्र लिखकर खेल बंद कराने कहा है। 12 फरवरी को भी शाम तक प्रदर्शन बंद नहीं किया गया। एक बार तो बड़ा हादसा टल गया और बाइक चालक को चोटें आई, पर शायद प्रशासन को अब किसी बड़ी घटना का इंतजार है।