एमआईसी ने लिया निर्णय, वोरा के नाम पर होगा फील्डर प्लांट परिसर का नाम
दुर्ग।दुर्गं नगर निगम में महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को निगम आयुक्त हरेश मंडावी के मौजदगी में सभापति राजेश यादव,एमआईसी अब्दुल गनी,दीपक साहू,ऋषभ जैन,संजय कोहले,भोला महोविया,हमीद खोखर,श्रीमती जयश्री जोशी,श्रीमती सुश्री जमुना साहू,श्रीमती सत्यवती वर्मा,अनूप चंदनिया,मनदीप सिंह भाटिया,शंकर ठाकुर समेत अधिकारियों के साथ इस बैठक में प्रस्तावों को रखा गया था।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा आज इस बैठक में 27 प्रस्ताव पर चर्चा हुई,जिसमे महत्वपूर्ण प्रस्ताव एमआईसी प्रभारी जलकार्य समिति के संजय कोहले एवं महापौर धीरज बाकलीवाल के मंशा अनुरूप मोतीलाल वोरा ने दुर्ग शहर के लिए प्रथम जलआवर्धन योजना की स्वीकृति प्रदान कर शहर की गंभीर पेयजल समस्या का निराकरण किया, अंत उनकी स्मृति में 42 एमएलडी फिल्टर प्लान्ट के सामने जीई रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणधीन उद्यान में मोतीलाल वोरा की आदम कद प्रतिमा स्थापित करने सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। इसके अनुमानित व्यय राशि 18 लाख रुपए की स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके अलावा बैठक में 27 प्रस्तावों पर चर्चा की गई जिसमें अधोसंरचना मद अंतर्गत सतनामी आश्रम कल्याण समिति कसारीडीह सांस्कृतिक भवन में प्रथम तल हाल भूतल किचन शेड बाथरूम एवं प्रांगण में इंटरलॉक तथा आंतरिक गली निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई। तकिया पारा में प्रस्तावित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल मरम्मत संधारण कार्य को स्थानीय जनता के विरोध के कारण निरस्त किया गया। नगर निगम सीमा क्षेत्र के दुकानों जिनमें गंजपारा संजय मार्केट की 12 दुकानों, मिनी स्टेडियम बैगा पारा स्थित 21 दुकानों, नया बस स्टैंड शहीद भगत सिंह कांप्लेक्स की 14 दुकानों, न्यू मोती कंपलेक्स विस्तार की 10 दुकानों की लीज नवीनीकरण करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस मौके पर कार्यपालन अभियंता नेमीचंद जैन, कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय,सहायक अभियंता आरके जैन,जितेंद्र समैया, भवनधिकारी प्रकाश थावनी,एआर रंगहडाले,स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,थान सिंह यादव, शरद रत्नाकर,आरके बोरकर,वीरेन्द्र ठाकुर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।