Home छत्तीसगढ़ लॉयन्स मल्टीपल ने रचा एक और इतिहास

लॉयन्स मल्टीपल ने रचा एक और इतिहास

54
0

रायपुर। रायपुर के होटल ललित महल में आयोजित इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लॉयन्स क्लब के मल्टीपल 3233 के मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन एम.जे.एफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल ने रचा एक और इतिहास। इस मल्टीपल में संपूर्ण राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लायन सदस्यों के समूह से बना इस मल्टीपल में लॉयन्स के इतिहास में एक और अध्याय एफडीआई के रूप में जुड़ गया।
इस फैकल्टी डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में तीनों प्रदेशों के करीब 30 लायन साथियों डिस्ट्रिक्ट 3233सी से 6, डिस्ट्रिक्ट 3233ई-1 से 4, डिस्ट्रिक्ट 3233ई-2 से 3, डिस्ट्रिक्ट 3233जी-1 से 6, डिस्ट्रिक्ट 3233जी-2 से 11 ने हिस्सा लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं इस इंस्टीट्यूट को चार-चांद लगाने के लिए मुंबई से आनंद मेहता एवं मोनिका सावंत एवं गुडगांव से रवि मनूजा ने अपने अनुभव व प्रशिक्षण के साथ-साथ लायनवाद की इस इंस्टीट्यूट को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम के शुभारंभ के मुख्य अतिथि पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर सी.ए.-6 एरिया लीडर लायन नरेन्द्र भण्डारी जी मुख्य अतिथि रहे एवं पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर पी एम जे एफ लायन प्रवीण छाजेड़ समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एवं उनके द्वारा सभी प्रतिभागियों को इंटरनेशनल से प्राप्त एफ.डी.आई. सर्टीफिकेट एवं पिन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एम जे एफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन, कार्यक्रम के आयोजक पी एम् जे एफ लायन तिलोक चंद बरडिया एवं मल्टीपल के जी.एल.टी कोर्डिनेटर एम जे एफ लायन बसंत मिश्रा एवं कार्यक्रम के कोर्डिनेटर एम.जे.एफ. लायन राजेन्द्र तिवारी पीएमसीसी के नेतृत्व में इस इंस्टीट्यूट का सफल आयोजन किया गया, उक्त इंस्टीट्यूट में तीस लायन साथियों ने प्रशिक्षण ग्रहण किया व इनके द्वारा भविष्य में मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट में लायन साथियों को प्रशिक्षित किया जायेगा।