Home राजनीति प्रधानमंत्री आज करेंगे अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री आज करेंगे अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन का उद्घाटन

55
0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह साढे दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वाराणसी में अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। देश के विभिन्न राज्यों के महापौर इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसका आयोजन शहरी विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है। सम्मेलन का विषय है नया शहरी भारत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सतत प्रयास रहा है कि शहरी क्षेत्रों में जीवन यापन आसान होना चाहिए। सरकार ने शहरी बुनियादी व्यवस्था में सुधार और सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए हैं। इन प्रयासों का विशेष केन्द्र उत्तर प्रदेश रहा है, जहां पर शहरी परिदृश्य में विशेषकर पिछले पांच वर्ष में काफी प्रगति और परिवर्तन हुए हैं। आज से ही तीन दिन की एक प्रदर्शनी का भी आयोजन हो रहा है, जिसमें शहरी विकास क्षेत्र में केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्शायी गयी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय शहरी और विकास कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस अवसर पर उपस्थित होंगे।