दिल्ली: पुलिस हेड कांस्टेबल पदों के लिए अधिसूचना का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। कर्मचारी चयन आयोग ‘एसएससी’ आज दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती अधिसूचना 2022 जारी करेगा और इसके साथ ही हेड कांस्टेबल सरकारी नौकरी (मंत्रिस्तरीय) पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट एसएससी पर उपलब्ध होगी। nic.in शुरू हो जाएगा। एसएससी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। उम्मीदवारों को 16 जून 2022 तक आवेदन करने का मौका मिलेगा. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। इसलिए उम्मीदवारों से कहा जाता है कि आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही वे जल्द से जल्द फॉर्म भरकर ऑनलाइन जमा कर दे। सीबीई के माध्यम से)। एसएससी इस परीक्षा (हेड कांस्टेबल दिल्ली पुलिस परीक्षा-2022) का आयोजन करेगा। परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित की जाएगी। कृपया ध्यान दें कि आयोग ने अभी तक परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है। योग्यता इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 25 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवार दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा 2022 के लिए फॉर्म भर सकते है। वेतन: दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 से 81100 प्रति माह वेतन मिलेगा।