Home Uncategorized 6 अप्रैल से पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर: आज भी इसकी कीमत...

6 अप्रैल से पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर: आज भी इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

20
0

देश: की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल की 104.77 रुपये है। दिल्ली-मुंबई के अलावा देश के दो अन्य महानगरों की बात करें तो आज कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 99.83 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। अगर आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते है। जहां एक तरफ देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम 39 दिनों से स्थिर है। वहीं दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 112 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रही है। वैश्विक स्तर पर तेल की औसत कीमत 1.33 डॉलर यानी 102 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है. फिलहाल भारत में पेट्रोल की औसत कीमत 113 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल-डीजल पर टैक्स की बात करें तो 1 मई को दिल्ली में पेट्रोल का बेस प्राइस 56.33 रुपये है. 0.20 रुपये प्रति लीटर की परिवहन लागत लागू है। उत्पाद शुल्क 27.90 रुपये प्रति लीटर और वैट 17.13 रुपये प्रति लीटर है। इसमें 3.85 रुपये प्रति लीटर का डीलर कमीशन शामिल है। इस तरह यह 105.41 रुपये तक पहुंच जाता है

डीजल की बात करें तो बेस प्राइस 57.94 रुपये प्रति लीटर है। परिवहन लागत 0.22 रुपये प्रति लीटर है। एक्साइड ड्यूटी 21.80 रुपये प्रति लीटर और वैट 14.12 रुपये है। डीलर कमीशन 2.59 रुपये प्रति लीटर है। इस तरह यह 96.67 रुपये के स्तर पर पहुंच जाता है। बता दें कि पिछली बार देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 6 अप्रैल को बढ़ोतरी की गई थी। 6 अप्रैल को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. 6 अप्रैल के बाद से आज यानी 28 अप्रैल तक ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले 4 नवंबर 2021 से 21 मार्च 2022 तक देश भर में ईंधन की कीमतें पूरी तरह से स्थिर थीं. जिसके बाद 22 मार्च 2022 से तेल के दाम बढ़ने लगे। 22 मार्च से 6 अप्रैल के बीच दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here