Home छत्तीसगढ़ Korba: भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने तेज किया चुनावी अभियान

Korba: भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने तेज किया चुनावी अभियान

13
0

कोरबा.

कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे आज मरवाही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। अपने पहले दौरे में कोरबा प्रत्याशी राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए पूछा कि पांच सालों में उन्होंने क्षेत्र के लिए क्या किया। साथ ही सांसद को मिलने वाली राशि का कहां उपयोग किया जनता को हिसाब दें।

चुनाव प्रचार के पहले दिन मरवाही विधानसभा के बरौर मंदिर में पूजा अर्चना कर मरवाही में महिला कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया उसके बाद अलग-अलग मंचीय कार्यक्रम कर देश में चलाई जा रही मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया साथ ही। कोरबा से सांसद ज्योत्सना महंत पर भी जुबानी हमला करते हुए सवाल उठाया की सांसद को हर साल पांच करोड़ रुपये मिलता है, जरा वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत से पूछिए उन्होंने पैसे का क्या किया। क्षेत्र में किस जगह खर्च किया क्या कभी उन्होंने लोकसभा में कोई काम किया? साथ ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रहने के दौरान भी उन्होंने इस क्षेत्र में क्या किया इसका भी ब्यौरा जनता के सामने रखें। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सरोज पांडे ने पैराशूट प्रत्याशी के सवाल पर कहा कि यह लड़ाई दीदी वर्सेस भाभी की नहीं कांग्रेस और भाजपा की है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं हैं। वहीं इलेक्टोरल बांड पर मचे बवाल पर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई नैतिक आधार नहीं है जो खुद दलदल में डूबे हुए हैं वह दूसरे पर क्या इल्जाम लगाएगी,

यदि इलेक्टोरल बॉन्ड स्कैम है तो कांग्रेस पार्टी उसे प्रमाणित कर दे साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को याद दिलाते हुए कहा कि उनकी सरकार में मंत्रियों ने भ्रष्टाचार की वजह से इस्तीफा दिया था यह बात उन्हें याद होगी। वहीं सीएए लागू होने के बाद आम आदमी पार्टी के लगातार हमलावर होने पर आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अब आम लोगों की पार्टी नहीं रह गई है उनके ज्यादातर मंत्री जेल में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here