Home मध्यप्रदेश NIA ने आज प्रदेश में तीन जिलों में छापा मारा, भोपाल के...

NIA ने आज प्रदेश में तीन जिलों में छापा मारा, भोपाल के खानूगांव से एक युवक को हिरासत में लिया

8
0

भोपाल

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने मंगलवार को मध्यप्रदेश में तीन जिलों में छापा मारा। भोपाल के खानूगांव से एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक के खालिस्तानी संगठन से जुड़े होने का इनपुट NIA को मिला था। इधर, खंडवा और बड़वानी में कार्रवाई जारी है। एनआईए ने मध्यप्रदेश के साथ ही पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में 30 जगहों पर कार्रवाई की।

एनआईए की टीम बड़वानी जिले में राजपुर और वरला थाना अंतर्गत आने वाले उमर्टी क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़े एक केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए पहुंची है। वहीं बड़वानी पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने भी एनआईए की टीम के बड़वानी जिले में पहुंचने के पुष्टि करते हुए बताया कि एनआईए की टीम बड़वानी जिले में आई हुई है, उन्होंने लोकल पुलिस से पड़ताल में मदद मांगी थी जोकि उन्हें उपलब्ध करा दी गई है। हालांकि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। एसपी गहलोत के अनुसार केंद्रीय टीम किसी केस के संदर्भ में केवल पूछताछ के लिए ही पहुंची हुई है, जहां अभी उनकी जांच जारी है। तीनों जिलों में एक-एक थाना क्षेत्र में कार्रवाई चल रही है। इसके लिए एनआईए की दो अलग-अलग टीमें लगी है।

बताया जा रहा है कि हरियाणा के रोहतक में एक व्यापारी की हत्या के बाद तीन बाल अपचारी गिरफ्तार किए गए थे। उनसे पूछताछ से मिली सूचना के आधार पर एनआईए ने चारों राज्यों में एक साथ छापेमारी की है। इसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जुड़ाव होने की भी आशंका है।

अवैध हथियारों के लिए उमर्टी क्षेत्र पहुंची टीम
बता दें कि बड़वानी जिले में अवैध हथियारों के लिए मशहूर उमर्टी क्षेत्र में यह टीम पहुंची  है। वहीं केंद्रीय एजेंसी की ये टीमें देशभर में अवैध हथियारों के निर्माण और विक्रय के नेटवर्क को पकड़ने में लगी हुई हैं। हालांकि निमाड़ के खंडवा जिले में भी एनआईए के टीम के पहुंचने की खबरें सुबह से मिल रही थी, लेकिन खंडवा एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह ने इसको लेकर स्पष्ट करते हुए बताया कि खंडवा जिले में फिलहाल इस तरह की कोई भी सूचना नहीं है। वहीं उन्होंने बताया कि यदि एनआईए की टीमें कार्रवाई करने कहीं पहुंचती हैं तो वे सामान्यतः लोकल पुलिस को इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं देती हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here