रायपुर। सतनामी समाज छतीसगढ़ के जिला अध्यक्ष डॉ करुणा कुर्रे, एवं कमल कुर्रे ने बताया कि समाज को एक जुट करने के लिए समाज के लोगो को जोड़ा जा रहा है इसी कड़ी में अर्चना कुर्रे को रायपुर जिला महिला विंग के शहर उपाध्यक्ष के पद पर पदस्थ किया गया है। अर्चना समाज मे काफी सक्रिय रूप से कार्य करते हुए सम्मनित भी हुई है इसके साथ ही समाज मे काफी पहले से ही नाम कमा चुकी है। नशा मुक्ति के क्षेत्र में काफी लोगो को नशा मुक्त कराने में सफल भी हुई हैं और इनका खुद का महिला टीम है जो कि तेलीबांधा में सक्रीय रूप से कार्य करते हैं जिसको देखते हुए इनको रायपुर शहर की जिम्मेदारी दी गई हैं ,जिसमे पामगढ़ में प्रदेश स्तरीय बैठक में सबके सर्वसमिती से इनको पदभार दिया गया ,जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजा राम बनर्जी , यूथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी ,महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष सुशीला जोशी ,कार्यकारी अध्यक्ष सुशील जांगडे , प्रदेश प्रवक्ता नरेद्र बोरे,रायपुर जिला अध्यक्ष डॉ करुणा कुर्रे, यूथ अध्यक्ष कमल कुर्रे कार्य, अध्यक्ष पारस गिलहरे ,मोना खांडे,महामंत्री संभु सतनामी महासचिव राकेश देवहरे,उपाध्यक्ष अजय जांगडे सचिव विजय डहरिया, सचिव मनीष नारंग कार्यकारी, अध्यक्ष ज्योति बंजारे, प्रियंका बघेल,पिंकी कुर्रे, मौजूद थे। अर्चना कुर्रे को प्रदेशभर के पदाधिकारियों ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी ऊक्त जानकारी मीडिया प्रभारी लक्मन,नीलू, रोहन,राहुल,प्रवीण,बाबू ,ललित,उमेश के द्वारा दी गई।