Home राजनीति कहां गए जो कहते थे, अच्छे दिन आ रहे हैं : राहुल

कहां गए जो कहते थे, अच्छे दिन आ रहे हैं : राहुल

138
0

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अच्छे दिनों के वादों पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है। राहुल गांधी ने रविवार को गरीबी के मुद्दे पर सरकार पर हमला किया और आरोप लगाया कि देश में जो मध्यम वर्ग में थे, वे अब गरीब हैं और गरीबों को अब कुचला जा रहा है।
राहुल गांधी ने एक सर्वे रिपोर्ट का सहारा लेकर ट्वीट किया, जो देश में तेजी से बढ़ रही गरीबी को लेकर थी।
राहुल गांधी एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर किया था, जिसमें दावा किया गया था कि पिछले आठ वर्षों में देश में गरीब तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि कहां गए, जो कहते थे अच्छे दिन आ रहे हैं? जो पहले मध्यवर्ग में थे, अब ग़रीब हैं जो पहले ग़रीब थे, अब कुचले जा रहे हैं कहाँ गए जो कहते थे अच्छे दिन आ रहे हैं? पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सर्वे रिपोर्ट को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि जो पहले मध्यवर्ग में थे, अब गरीब हैं। जो पहले गरीब थे, अब कुचले जा रहे हैं। कहां गए जो कहते थे अच्छे दिन आ रहे हैं? राहुल गांधी ने अपने कांग्रेस ने अपने ट्ववीट के जरिए आरोप लगाया कि अच्छे दिनों के आने का इंतजार करते हुए लोगों ने अपने बेहतर दिन खो दिए हैं। राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने पर सबसे पहले क्या काम करेंगे? खुद कांग्रेस नेता ने बताया, देखें Video दरअसल, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2020 में 7.6 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए हैं और गरीबों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही बताया गया कि देश में गरीबों की संख्या में इतनी वृद्धि पहली बार देखी जा रही है। बता दें कि कांग्रेस नेता ने साल 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी नारेअच्छे दिन आ रहे हैं` पर कटाक्ष किया।