Home देश लखीमपुर हिंसा मामला : सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, 8 लोगों की...

लखीमपुर हिंसा मामला : सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, 8 लोगों की हुई थी मौत…

30
0

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी में 3 अक्तूबर को हुई हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सोमवार को सुनवाई होगी। किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई उस हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।
चीफ जस्टिस एनवी रमण, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। पीठ ने 26 अक्तूबर को सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार से कहा था कि वह गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को धारा 164 के तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने अन्य गवाहों के बयान दर्ज कराने और विशेषज्ञों से डिजिटल साक्ष्यों की जल्द जांच कराने के भी आदेश दिए थे।