भोपाल। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा के लिए गाइड लाइन जारी कर दिया है। नियमों के साथ आवेदन करने की अंतिम तारीख भी जारी हो गया है। गाइडलाइन के अनुसार 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग हज नहीं जा सकेंगे। कैंसर, ह्रदय, श्वास, लिवर, तपेदिक और संक्रामक बीमारी के मरीज भी आवेदन भी नहीं कर पाएंगे। वहीं मक्का मदीना में हज के लिए 21 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। हज यात्रा के लिए कोरोना वैक्सीनेशन को भी महत्व दिया है। कमेटी ने हज यात्रा से एक महीने पहले कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना अनिवार्य किया है। इसके साथ ही यात्री के पासपोर्ट की वैधता 31 दिसम्बर 2022 तक अनिवार्य किया।