Home खेल गावस्कर के 53 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का यशस्वी के पास...

गावस्कर के 53 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का यशस्वी के पास शानदर मौका, 120 रन की दरकार

7
0

नई दिल्ली.
 भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज एक मैच बाकी रहते ही जीत ली है. भारत की इस कामयाबी में सबसे बड़ा रोल यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) है. 22 साल के इस बैटर ने ‘बैजबॉल’ का शोर लेकर उतरे इंग्लैंड के खिलाफ यूं पलटवार किया कि अंग्रेज हक्के-बक्के रह गए. यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान विराट कोहली से लेकर सुनील गावस्कर तक के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.

कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) 4 टेस्ट मैच में 655 रन ठोक दिए हैं. इस तरह अब वे एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के भारतीय रिकॉर्ड की ओर बढ़ चले हैं. अभी यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के नाम है. गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज दौरे पर 4 टेस्ट मैच में ही 774 रन ठोक दिए थे. गावस्कर का एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का यह रिकॉर्ड आज 53 साल बाद भी कायम है.

किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भारतीय बैटर्स की लिस्ट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का नाम पांचवें नंबर पर है. इस लिस्ट के पहले दो पायदान पर सुनील गावस्कर का ही नाम है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1971 में 774 और 1978-79 में 772 रन बनाए थे. तीसरे और चौथे नंबर पर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के 2014-15 के दौरे पर 4 मैच में 692 रन ठोक दिए थे, जिसमें 4 शतक शामिल थे. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में 5 टेस्ट में 109.16 की औसत से 655 रन बनाए थे.

यशस्वी जायसवाल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 4 पारियों में 93.57 की औसत से 655 रन बना लिए हैं. अगर वे धर्मशाला में खेले जाने वाले भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच में 120 रन बना देते हैं तो सुनील गावस्कर (774) के रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगे. इसी तरह अगर जायसवाल धर्मशाला में 38 रन भी बना लेते हैं तो विराट कोहली (692) को पीछे छोड़ देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here