Home मध्यप्रदेश सिंगरौली जिले की ट्रांसफारमेशन कैपेसिटी में बढ़ोतरी

सिंगरौली जिले की ट्रांसफारमेशन कैपेसिटी में बढ़ोतरी

9
0

सिंगरौली जिले के डोंगरीताल में ऊर्जीकृत हुआ 50 एम व्ही ए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर

सिंगरौली जिले की ट्रांसफारमेशन कैपेसिटी में बढ़ोतरी

एमपी ट्रांसको की ट्रांसफारमेशन केपेसिटी हुई 79207 एम व्ही ए

भोपाल

एम.पी. ट्रांसको (म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने सिंगरौली जिले के 132 के.व्ही. सबस्टेशन डोंगरीताल में एक 50 एम.व्ही.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया है। डोंगरीताल क्षेत्र में कोल मांइस, औद्योगिक क्षेत्र तथा कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं की विद्युत की बढ़ती मांग के मद्देनजर एमपी ट्रांसको ने सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि करते हुए 20 एम व्ही ए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर के स्थान 50 एम व्ही ए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर को स्थापित कर ऊर्जीकृत किया है। इस ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से डोंगरीताल सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर 70 एम.व्ही.ए. हो गई है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इस सफलता के लिए एम.पी. ट्रांसको के कार्मिकों को बधाई दी है।

एम पी ट्रांसको सिंगरौली के कार्यपालन अभियंता बीजक कुमार प्रिये ने बताया कि लगभग 5.76 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से सिंगरौली जिले की पारेषण क्षमता को सुदृढ़ता प्रदान हुई है। इससे डोंगरीताल सबस्टेशन से जुड़ी औद्योगिक इकाई एपीएमडीसीएल एंव क्षेत्र के लंघाडोल, खनुआंखास सहित 138 गांवों से जुड़े लगभग तीस से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को काफी फायदा पहुंचेगा। अब उन्हें उचित वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध रहेगी।

सिंगरौली जिले की ट्रांसफारमेशन कैपेसिटी में बढ़ोतरी

इस क्षमता वृद्धि से सिंगरौली जिले की ट्रांसफारमेशन केपेसिटी बढ़ाकर 383 एम व्ही ए की हो गई है। सिंगरौली जिले में एमपी ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) अपने पांच 132 के व्ही केअति उच्च सब स्टेशनो डोंगरीताल, देवसर, मोरबा, राजमिलन और बैढन के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है।

एमपी ट्रांसको की ट्रांसफारमेशन केपेसिटी हुई 79207 एम व्ही ए

मध्यप्रदेश में एमपी ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) अपने 416 सब स्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है। इस क्षमता वृद्धि से मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की कुल ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर 79207 एम व्ही ए की हो गई है। इसमें 132 के व्ही में 35262 एम व्ही ए, 220 के व्ही में 32750 एम व्ही ए एवं 400 के व्ही में 11195 एम व्ही ए क्षमता शामिल है। प्रदेश में एमपी ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के कुल 1014 पावर ट्रांसफार्मर क्रियाशील हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here