Home छत्तीसगढ़ निलाम्बर को धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से एक तिहाई दाम पर मिली...

निलाम्बर को धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से एक तिहाई दाम पर मिली दवाईयां

79
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट

सस्ती दवाईयों से लोगो को मिली राहत

रायगढ़।शुक्रवार को स्वास्थ्य सुविधाओं को सभी तबको तक पहुचने की दिशा में कार्य करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ किए धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का लोगो के बीच अच्छा प्रतिसाद देखने को मिल रहा है। पहले जहां लोगो को दवाईयों पर भारी भरकम खर्च करने पड़ते थे, वही धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के प्रारंभ होने से उन्हे राहत मिल रही है। इन दवा दुकानों में 50 से 70 प्रतिशत तक छूट के साथ दवाईयां उपलब्ध है। जिससे मरीजों के परिजन खुश है कि अब दवाईयों में होने वाले खर्चो में कटौती होगी। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत रायगढ़ शहर में भी दो धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया गया है जो अशर्फीदेवी हॉस्पिटल परिसर एवं पुराना सांरगढ बस स्टैंड जूटमिल मेें है। यहां 251 प्रकार की जेनेरिक दवाईया तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की ब्रिकी की जा रही है। इन मेडिकल स्टोर्स में सिपला, एलेम्बिक, रेनबैक्सी, केडिला, फाईजर जैसी 20 ब्रांडेड कंपनी की जेनेरिक दवाएं 50 से 70 प्रतिशत की छूट पर मिल रही है। जो सस्ती होने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण है।
अशर्फी देवी अस्पताल में इलाज करवाने आए बाडादरहा निवासी श्री नीलाम्बर ने बताया कि डॉक्टर के पर्ची के हिसाब से उन्होने 4-5 प्रकार की दवाईयां खरीदी। उनका बिल 384 रूपए का बना था लेकिन 70.10 प्रतिशत की छूट मिलने से एक तिहाई दाम पर ही दवाईयां मिल गई। जिसके लिए उन्हे मात्र 115 रूपए चुकाने पड़े। इससे उनके 269 रूपए की बचत हुई है। यहां इलाज के लिए चंद्रपुर से पहुंचे दंपत्ति संतराम यादव एवं श्रीमती रामबाई ने बताया कि समाचारों के माध्यम से पता चला की मुख्यमंत्री द्वारा धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुभांरभ किए है। यह शासन की बहुत अच्छी पहल है। इससे दवाईयों में होने वाले खर्च भारी कटौती होगी और पैसों की बचत होगी। उन्होने कहा कि जिन्हे जानकारी नही होगी वो उन्हे भी बतायेगे। रक्सापाली निवाली लोचन ने बताया कि वह अन्य जगह से दवाई खरीदने जा रहे थे, किसी ने बताया कि यहां कम दाम में दवाई उपलब्ध है। यहां आने पर पता चला कि 70.10 प्रतिशत की छूट के साथ दवाई बेची जा रही है, जानकार खुशी है। यह शासन की बहुत अच्छी योजना है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ऐसी जनकल्याणकारी योजना प्रारंभ करने के लिए आभार जताया है।