रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
बिना प्लास्टिक कैप और होलोग्राम के बिक रही है दुकान से शराब
रायगढ।अगर आप देशी शराब के शौकीन है तो सावधान हो जाए।क्योंकि जिले में संचालित देशी शराब के दुकान में बिना होलोग्राम और प्लास्टिक के कैप लगे शराब की बिक्री की जा रही है।कही इन शराब में पानी मिलावट का खेल तो नही खेला जा रहा है।
जिले में संचालित शासकीय देशी और विदेशी शराब आए दिन किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहता है। चाहे ब्रांड की जाय या फिर प्रिंट रेट से अधिक दाम की बिक्री की बात हो,लेकिन बीते कुछ माह से देशी शराब दुकानों में मिलावट का खेल शुरू हो गया है।करीब एक पखवाड़े पहले सारंगढ़ के देशी शराब दुकान में जांच के दौरान ऑडिटर की टीम ने वहाँ के सेल्समेन और एक मल्टी को देशी के पाव में पानी मिलाते रंगे हाथ पकड़ा गया था।उस मामले में दोनों को निकाल दिया है।उसके बाद भी शहर के दुकानों में बिना प्लास्टिक केप और होलोग्राम के देशी का पाव की बिक्री की जा रही है।मामले की जांच करने पर सावित्रीनगर देशी शराब दुकान से 3 पाव प्लेन खरीदी कराया गया। जिसमें सेल्समैन ने 2 पाव होलोग्राम व प्लास्टिक कैप लगा हुआ दिया और एक पाव को बिना प्लास्टिक कैप और होलाग्राम वाला दिया।इसे इस बात का इंकार नही किया जा सकता है।उसी तरह बड़पारा देशी शराब दुकान में फिर उसी तरह शराब दिया गया है जैसे सावित्री नगर में दिया गया था।बताया ये भी जा रहा है कि कोकड़ीतराई में भी ऐसे ही बिना प्लास्टीक कैप और होलोग्राम के शराब की बिक्री की बात सामने आया है।इस मामले में अब देखना है कि अधिकारी ऐसे खेल को रोक पाते है या खेल धड़ल्ले से जारी रहेगा।
उपनिरीक्षक और एडीओ नही करते दुकानों की मॉनिटरिंग
देशी व विदेशी शराब में जिस तरह से खेल बिना होलोग्राम और प्लास्टिक कैप के शराब की बिक्री की जा रही है।इसका सबसे बड़ा कारण उपनिरीक्षक और एडीओ अपने अपने क्षेत्र के दुकानों की सही मोनिटरिंग नही करने का नतीजा है।
बिना कैप और होलाग्राम के शराब की बिक्री की जा रही है तो तो उसका जांच कराया जायेगा।जो भी दोषी होगा उनपर कार्यवाही की जायेगी।
प्रकाश पाल
प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी