Home राजनीति बड़ी खबर : सीडब्लूसी में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी…

बड़ी खबर : सीडब्लूसी में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी…

40
0

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक ख़त्म हुई। बैठक के दौरान दो हफ्तों के जन जागरण कार्यक्रम के तहत सभी बड़े वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं और सभी विभागों की ओर से अब यात्राएं निकाले जाने, हर ब्लॉक में छोटे समूहों में लोगों से बातचीत करने की सहमति बनी। इसके साथ ही सभी प्रदेश कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्णय सीडब्लूसी की बैठक में लिया गया।
बैठक में संगठन चुनाव की तारीखों सहित 1 नवंबर से ₹5 रु में मेंबरशिप प्रोग्राम चालने का निर्णय लिया गया। यह कार्यक्रम 31 मार्च तक चलेगा। 1 से 15 अप्रैल तक प्राइमरी मेंबर्स और एलिजिबल कंटेस्टेंट की प्रिलिमनरी लिस्ट जारी की जाएगी।
एआईसीसी की बैठक में तीन प्रस्ताव भी पास किये गए, जिसमें पहला प्रस्ताव देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की असफलताओं को झेल रही आम आदमी पर बोझ बढ़ा है। इंटरनल और एक्सटर्नल सिक्योरिटी एक चिंता का विषय बना हुआ है। भारत को चीन और पाकिस्तान से चुनौती मिल रही है। अपनी पोजीशन हम रिकवर नही कर पाए हैं। जम्मू कश्मीर के हालातों से निपटने का एकमात्र उपाय है कि पूर्ण राज्य का दर्जा मिले और तुरंत चुनाव कराए जाएं।