भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ राज्य की सीनियर पुरुष एवं महिला फेंसिंग टीम 30वीं सीनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु दिल्ली के लिये रवाना हुई। दिल्ली एसोसियेशनल फॉर फेंसिंग द्वारा भारतीय फेंसिंग महासंघ के तत्वावधान में 30वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राश्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन त्यागराज स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली म 11 से 14 फरवरी 2020 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य की सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग की 28 सदस्यीय टीम भाग ले रही है। उपरोक्त चैम्पियनशिप में भाग लेने के पूर्व खिलाडिय़ों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य की सीनियर पुरुष एवं महिला फेंसिंग टीम का 25 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बहुउद्देशीय हॉल, इस्पात क्लब, सेक्टर-1 में 15 जनवरी से 9 फरवरी तक आयोजित किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों में पुरुष वर्ग में एस निंगथुबा, इशहंक यादव, अनुप चौधरी, के. किशोर, आरएस शिरजिन, एसएन शिवा मगेश, योगेश कुमार सिन्हा, अजय गोंड, शेरम बीजू, टाकेश सिंह, रेशु साहू, प्रवीण कुमार, कोच वी जानशन सोलोमन तथा महिला वर्ग में दिव्याशु नेताम, पायल रावत, भारती साहू, दीपांशी नेताम, मोनिका साहू, प्रेरणा सिंग, ज्योतिका दत्ता, प्रीति जायसवाल, स्वामिया, वेदिका कौशिक, वेदिका खुशी रावना, मोना पटेल, कोच अनुराग चौधरी, मैनेजर इंदु निषाद शामिल हैं।