Home छत्तीसगढ़ जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की मनमानी के चलते वरिष्ठ...

जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की मनमानी के चलते वरिष्ठ महिला नेत्री व शहर प्रभारी ने दिया इस्तीफा…मुख्यमंत्री के कार्यक्रम खत्म होते ही कांग्रेस में आया भूचाल, मचा बवाल, कार्यकर्ता बेहाल…जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष बदलने की उठी मांग…कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी…भूपेश बघेल और मोहन मरकाम से होगी शिकायत…

1204
0

रायपुर-मुंगेली/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल मुंगेली जिला मुख्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में विशाल किसान सम्मेलन को सम्बोधित किया, मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 215 करोड़ रूपए की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया और जिले वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में कार्यक्रम समाप्त होते ही मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुँचे, जहाँ उन्होंने विभिन्न समाजों से भेंट व चर्चा, विभिन्न संगठन प्रमुखों से भेंट एवं चर्चा एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से चर्चा की, उसके बाद वे रायपुर प्रस्थान लिए।
मुख्यमंत्री के जाते ही कांग्रेस कमेटी मुंगेली में भयंकर गुटबाजी दिखने लगी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के पास बने हेलीपैड में मुख्यमंत्री के स्वागत एवं मंच में नाम न होने पर कई वरिष्ठ कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को काफी कोसा और जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष पर मनमानी करने और वरिष्ठ कांग्रेसियों एवं कार्यकर्ताओं की उपेक्षा व अपमान करने का भी आरोप लगाया। कार्यक्रम संपन्न कर जैसे ही मुख्यमंत्री मुंगेली से रवाना हुए वैसे ही शहर कांग्रेस कमेटी की प्रभारी व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मंजू शर्मा ने जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी में अपनी बात रखते हुए इस्तीफा दे दिया, आपको बता दे कि मंजू शर्मा सबसे वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री हैं, पूर्व पार्षद भी रह चुकी हैं, कांग्रेस के हर कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय उपस्थिति रहती हैं, ऐसे में उनका इस्तीफा देना जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की कार्यप्रणाली को संदेह के दायरे में लाता हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मंजू शर्मा ने इस्तीफा देने की बात करते हुए लिखा कि –
”यदि कोई व्यक्ति राजनीति से जुड़ता है पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम जैसे धरना प्रदर्शन, पार्टी की मीटिंग, जयंती,पुण्यतिथि आदि सभी कार्यक्रमों में हमेशा उपस्थित रहता है।
पार्टी के ऐसे कार्यकर्ता या पदाधिकारी को दुख तब होता है जब कोई बड़े नेता, मुख्यमंत्री, अन्य मंत्री किसी कार्यक्रम में आते है तो उन्ही कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में जगह नही मिलती, उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है तब उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुँचती है।
अतः मुझे जो जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा “शहर कांग्रेस कमेटी मुंगेली” का प्रभारी बनाया गया है उस पद से मै अपनी स्वेच्छा से इस्तीफा देती हूँ ।।”
धन्यवाद
मंजू शर्मा

कांग्रेस नेत्री के इस बात का समर्थन कई कांग्रेसियों ने भी किया। उसके बाद कई कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्वकर्ताओं पर कई सवाल दागे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष और शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का यदि इसी प्रकार अपमान किया जाएगा तो जिले में कांग्रेस कोई भी चुनाव नहीं जीत सकती, क्योंकि किसी भी संगठन का प्राण कार्यकर्ताओं को ही माना जाता हैं।
वरिष्ठ कांग्रेसियों एवं कार्यकर्ताओं ने बताया कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष की मनमानी एवं उनके द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसियों और कार्यकर्ताओं की, की जाने वाली उपेक्षा की शिकायत पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से की जाएगी।
अधिकांश कांग्रेसियों ने कहा कि मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष और शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को तत्काल पद से हटा देना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता हैं तो आगामी कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति नहीं रहेगी।