Home छत्तीसगढ़ शहर को स्वच्छ बनाने वाले स्वच्छता दीदियों का किया गया सम्मान

शहर को स्वच्छ बनाने वाले स्वच्छता दीदियों का किया गया सम्मान

40
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
रायगढ़।
महात्मा गांधी जयंती के मौके पर पंजरी प्लांट ऑडिटोरियम में स्वतंत्रता अमृत महोत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर की स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता दीदियों व सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर मेयर श्रीमती जानकी काटजू, कमिश्नर एस जयवर्धन व एमआईसी सदस्यों ने सम्मान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए सभी घरों से कचरा लेने जैसे महत्वपूर्ण कार्य स्वच्छता दीदियों द्वारा किया जाता है। यह उनके ही मेहनत का ही परिणाम है कि वर्तमान में स्वच्छता की श्रेणी में प्रदेश ही नहीं देश में भी रायगढ़ शहर ने एक अच्छा स्थान बनाया है। इसके लिए स्वच्छता दीदी बधाई के पात्र हैं। इस दौरान मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने शहरवासियों से भी शहर को स्वच्छ रखने की अपील की। कमिश्नर एस जयवर्धन ने कहा कि स्वच्छता नियमित चलने वाली एक सतत प्रक्रिया है। इसमें रुकावट नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि शहर का फैलाव तेजी से हो रहा है। आसपास गांव के लोग भी अब शहर में आकर बसने लगे हैं, जिससे प्रति व्यक्ति जो कचरा उत्पन्न ज्यादा होगा। इससे शहर की कचरे की मात्रा बढ़ेगी। वर्तमान में शहर से प्रतिदिन 40 मैट्रिक टन यानी 40 हजार किलो कचरा शहर से उत्पन्न हो रहा है। कमिश्नर जयवर्धन ने बताया कि आने वाले दिनों में रामपुर ट्रेंचिंग ग्राउंड के कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन किया जाएगा। इसके बाद वहां कचरा नहीं डाला जाएगा और इस स्थिति को हमेशा के लिए बनाया जाएगा। इसके लिए स्वच्छता दीदियों को सूखा और गीला कचरा अलग अलग लेने पर और ज्यादा ध्यान देना होगा। शहरवासियों को इसके लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। इससे ही कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन किया जा सकता है और रिसायकल युक्त कचरे का पुनः उपयोग कर स्वच्छता दीदियों के लिए अधिक आय का साधन बनाया जा सकेगा। एसएलआरएम सेंटर में गीला कचरा से खाद बनाने के लिए कम्पोस्ट पीट जल्दी निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने एसएलआरएम के ड्यूटी रजिस्टर, कचरे के निष्पादन संबंधित पंजी का भी नियमित संधारण करने की बात कही। एमआईसी सदस्य श्री संजय देवांगन ने कहा कि स्वच्छता दीदी द्वारा शहर सरकार की सबसे महत्वपूर्ण कार्य शहर को स्वच्छ रखने का किया जाता है। इस दौरान उन्होंने बेहतर कार्य करने और रायगढ़ की स्वच्छता बरकरार रखने की बात कही। एमआईसी सदस्य रमेश भगत ने कहा कि 2 अक्टूबर गांधी जी की जयंती पर स्वतंत्रता अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। गांधी जी ने स्वच्छता को सर्वोपरि रखा था। इसे हमें भी बरकरार रखना है और शहर की स्वच्छता में एक अलग पहचान बनानी है। इससे पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य संजय चौहान, कांग्रेस नेता श्री अमृत काटजू सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या पर स्वच्छता दीदी आदि उपस्थित थे।
प्रदर्शनी में वेयरहाउस एसएलआरएम सेंटर महिला समिति रही प्रथम
कार्यक्रम में शहर के सभी एसएलआरएम सेंटर के महिला स्व सहायता समूह समिति के सदस्यों द्वारा कचरे से विभिन्न कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई थी इसमें वेयर हाउस रोड महिला समिति प्रथम और बाझींनपाली महिला समिति द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही सभी समिति पदाधिकारियों को मेयर श्रीमती जानती काटजू और कमिश्नर श्री जयवर्धन, एमआईसी सदस्यों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
स्वच्छता के संदेश पर हुआ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान सूखा और गीला कचरा अलग अलग देने और शहर में स्वच्छता बनाए रखने, गंदगी नहीं फैलाने संदेश के साथ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक को उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहा।